मेरी परवरिश एवं प्रारंभिक शिक्षा मध्यप्रदेश के एक कस्बे आमगॉव बड़ा में हुई। मैंने होमसाइंस कॉलेज जबलपुर से एम् एच एस सी और सागर विश्वविद्यालय से बी एड किया। वर्तमान में मै मध्यप्रदेश के सागर शहर में निवासरत हूँ

मैं कृतज्ञ हूँ अपने माता पिता की जिन्होंने बचपन से ही मेरा नाता अच्छी किताबों से जोड़ा जो निरंतर गतिमान रहते हुए आज भी कायम है। पढ़ने के साथ साथ लेखन की अभिरुचि भी विकसित होती गई। एक गृहिणी हूँ एवं पिछले कुछ सालों से विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्र और पत्रिकाओं से स्वतंत्र लेखन कार्य से जुडी हूँ।

व्यंग्य लेखन के प्रति मेरा स्वाभाविक रुझान रहा है। रोजमर्रा की जिंदगी और आसपास के परिदृश्य में कई बार ऐसे प्रसंग या घटनाक्रम उपस्थित हो जाते है उनसे मैं कहानियाँ भी चुन लेती हूँ। इसके अलावा व्यक्तित्व विकास और जीवन मूल्यों से भरपूर सकारात्मक आलेख लिखनाभी मुझे बहुत पसंद है।

By Sindhu Kanhowa

Scroll to Top